पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर तैनात हिमाचल होमगार्ड जवान (himachal home guard) सुरजीत पुंडीर की चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई. पिछले 13 दिनों से पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.
ट्रैक्टर की चपेट में आए थे सुरजीत
बता दें कि हिमाचल और हरियाणा के सीमा द्वार पर बहराल बैरियर पर हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान सुरजीत पुंडीर को कुचल दिया था. ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में भी कामयाब हो गया था. हादसे में सुरजीत पुंडीर बुरी तरह से घायल हो गए थे. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था.
गांव में शोक की लहर
पिछले 13 दिनों से वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. हालांकि जवान की हालत में सुधार बताया जा रहा था, लेकिन सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके मौत से उनके गांव आगरो में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं डीएसपी पांवटा बीर बहादुर सिंह ने होमगार्ड जवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
जिदंगी मौत से जंग लड़ रहा होमगार्ड जवान, बहराल बैरियर पर चालक कुचलकर हुआ था फरार