पांवटा साहिब: भारी बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है, लेकिन तेज बारिश होने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं.
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसल पूरी रह से खराब हो गई है. पहाड़ी क्षेत्र के किसान खेती से ही अपने परिवार का पालन करते हैं, ऐसे में अब फसल बर्बाद होने से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी हैं.
किसानों का कहना है कि लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ गई है. गेहूं की फसल कटाई का समय है, लेकिन बारिश के कारण गेहूं की फसल की कटाई नहीं की जा रही है. वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है, जिससे ठंड भी बढ़ गई है.
क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को एक बार मौके पर आकर जायजा लेना चाहिए ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में बसे किसानों को थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने कहा वो खुद भी कृषि विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना वॉरियर्स की सफलता के लिए बौद्ध लामा ने पढ़े मंत्र, मठ में जलाए दिए