नाहन: मुंबई से लौटी एक युवती की ओर से ट्रैवल हिस्ट्री संबंधी तथ्य छिपाने और होम क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना और दूसरों की जान जोखिम में डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवती के भाई के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ददाहू पंचायत की प्रधान ने पुलिस थाना रेणुका में शिकायत दर्ज करवाई कि वंदिता अग्रवाल पुत्री मंगत अग्रवाल निवासी ददाहू 25 मई को मुंबई (महाराष्ट्रा) से घर पहुंची है. उसके परिवार को उसी दिन से होम क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन उसके परिवार की ओर से होम कवारंटाइन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है
शिकायत पत्र के सत्यापन के दौरान पुलिस ने पाया कि 25 मई को वंदिता अग्रवाल निवासी ददाहू मुंबई से हवाई यात्रा कर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ददाहू के लिए वह अपने भाई निखिल अग्रवाल व उसकी पत्नी के साथ आई.
निखिल अग्रवाल ने ददाहू से अंबाला सिटी की यात्रा का कोविड पास प्राप्त कर रखा था, जिनकी एडिशनल पर्सनल डिटेल में मंगतराम व सुप्रिया अग्रवाल के नाम उल्लेखित हैं. वहीं वंदिता ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई. वंदिता व निखिल अग्रवाल शासन की ओर से जारी किए गए कोविड-19 कोरोना महामारी से संबंधित क्वारंटाइन नियमों व सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए गए.
साथ ही रेड जोन से हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर तथ्यों को भी छिपाया गया. दोनों ने दूसरों के जीवन की सुरक्षा की परवाह किए बिना कोरोना रोग का संकट पैदा किया. इस पर दोनों के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है.