पांवटा साहिब: वन विभाग की खनन माफियाओं के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है. वन रेंज भगानी के अंतर्गत मानपुर देवड़ा सीमा क्षेत्र से लगती यमुना नदी में अवैध खनन करने वालों पर विभाग ने कार्रवाई की है.
33,940 रुपये का जुर्माना
आरओ भगानी बस्ती राम ने बताया कि वन खंड अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में वन रक्षक प्रवीण कुमार, दीपिका, अर्जुन सिंह, समेत वन कर्मी ज्ञान चंद और सूरतराम की टीम ने दो मानपुर देवड़ा में अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर को पकड़ा. संचालकों से 33,940 रुपयए जुर्माना वसूला है. वन विभाग की टीम मानपुर देवड़ा-श्यामपुर के निकट गश्त पर थी. इसी बीच यमुना नदी से अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर चालकों को टीम ने मौके पर ही धर दबोचा.
डीएफओ ने दी जानकारी
पांवटा साहिब वन क्षेत्र के डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने कहा कि विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. अवैध खनन करने वालों को वख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: धर्मपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, एसडीएम ने की ये अपील