नाहन/पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के जंगलों में वन विभाग की टीम ने एक बार फिर दबिश देकर जंगलों में अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की दो भट्टियों को नष्ट किया है. विभाग की इस छापामारी से शराब माफिया में हड़कंप मच गया. विभाग ने तकरीबन 700 लीटर लाहन को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया. मौके पर कोई भी व्यक्ति वन विभाग को नहीं मिला. अलबत्ता दोनों भट्टियों के साथ-साथ लाहन को नष्ट कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग टीम को जंगलों में फिर से अवैध शराब के कारोबार को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीमें खारा और लाई के जंगल में दबिश देने पहुंची. मौके पर पहुंची टीम ने जंगलों में अवैध शराब की दो भट्टियों को नष्ट कर दिया. टीम ने यह कार्रवाई वन खंड अधिकारी सुमंत के नेतृत्व में अमल में लाई. सोमवार को टीम ने आरक्षित वन खारा के जंगल में एक शराब की भट्ठी को तोड़ कर तीन ड्रमों में रखी 300 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया.
दूसरी तरफ लाई के जंगल में भी एक शराब की भट्ठी को तोड़कर तीन ड्रमों में रखी 400 लीटर लाहन को नष्ट किया गया. उधर वन विभाग की टीम ने जंगल में शराब तैयार करने के लिए रखे गए लाहन से भरे लोहे के ड्रमों को काट कर नष्ट किया. लाहन को मौके पर ही बहा दिया गया. वहीं, वन विभाग के कार्यकारी डीएफओ पांवटा साहिब रामपाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विभाग की इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ की तरह नैना देवी मंदिर का अस्तित्व खतरे में, क्या फिर होगी 1978 जैसी तबाही?