पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. टोका और लाई के जंगलों में वन विभाग की टीम ने छापा मारकार अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है.
1450 लीटर लाहन नष्ट
मिली जानकारी अनुसार वन विभाग को मौके पर अवैध शराब की सात भट्टियां को नष्ट किया है. 23 ड्रमों में रखी 1450 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया गया. वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब के तस्कर भागने में कामयाब हो गए.
डीएफओ कुनाल अग्रिश ने दी जानकारी
डीएफओ कुनाल अग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक टीम गठित की थी. टीम में बी.ओ सुमन्त, वनरक्षक रणवीर, रतन, अनिल और वनकर्मी हरिचन्द शामिल थे. टीम ने जंगल में जाकर अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: निगम भंडारी ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, सरकार पर बोला हमला