पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में पालीथिन का इस्तेमाल और कूड़ा फैलाने वाले रेडी संचालक पर फूड इंस्पेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले कुछ दिनों से फूड इस्पेक्टर को शहर में रेहड़ी संचालक की ओर से शहर में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने की लिखित रूप में शिकायत मिल रही थी. इस पर गुरुवार शाम फूड इंस्पेक्टर ने अग्रसेन चौक के समीप रेहड़ी मालिकों पर बड़ी कार्रवाई की.
गौरतलब है कि उपयुक्त सिरमौर ने पांवटा साहिब को साफ-सुथरा बनाने के लिए एसडीएम और नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए थे. शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं.
वहीं, फूड स्पेक्टर श्याम भाटिया ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारी के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया. कूड़ा फैलाने वाले रेडी चालकों पर कार्रवाई भी की गई.
पढ़ें: कुल्लू में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालु मंदिरों में कर रहे भगवान शिव की आराधना