पांवटा साहिब: मंगलवार को पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इसमें कोरोना से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई.
लॉकडाउन लगाने की उठाएंगे मांग
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सभी को कोरोना कि रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में 10 दिन में करीब 250 मामले पॉजिटिव आए हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की होने वाले कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 2 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग उठाई जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैरियर पर सख्ती बरती जाए. साथ ही पांवटा साहिब शहर में पुलिस सुबह शाम फ्लैगमार्च कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करे.
पॉजिटिव मरीजों को दी जाए सुविधा
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि बाहरी राज्यों से पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर अगर पॉजिटिव आते हैं तो उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर को सेनिटाइज करने की व्यवस्था की जाए. साथ ही बीडीओ को भी निर्देश दिए कि पॉजिटिव आए लोगों को सूची तैयार कर उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाएं.
ये भी पढ़ें: रणधीर शर्मा ने रामलाल ठाकुर के बयान पर किया पलटवार, कहा- दोहरी मानसिकता के कारण बन रहे हंसी के पात्र