पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह एवं एसएचओ पांवटा संजय शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला है. इस मुहिम को लेकर विभाग के सभी अधिकारी भी सक्रिय नजर आ रहे हैं.
मंगलवार देर शाम तक पुलिस अधिकारी शहर के व्यस्त चौराहों और खासकर विश्वकर्मा चौक पर वाहन चालकों की निगरानी करते हुए नजर आए. ट्रैफिक व्यवस्था को सक्रिय और सुचारू रखने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. पांवटा थाने के पुलिस जवान मौके पर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत भी करवा रहे हैं.
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा चौक पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था और इसे लेकर वह काफी गंभीर हैं. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी वाहनों चालकों पर निगरानी रखी जा रही है. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्थाई रूप से विश्वकर्मा चौक पर तैनात रहेगा.
आपको बता दें कि विश्वकर्मा चौक पर लोडिंग वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको लेकर पुलिस बल विश्वकर्मा चौक पर ट्रैफिक नियमों की पालना और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ज्यादा सक्रिय हो गई है.