ETV Bharat / state

राजीव बिंदल ने वर्चुअल रैली को किया संबोधित, बोले- कांग्रेस ने जमकर की नाहन की अनदेखी - virtual rally

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सभी मदाताओं के साथ वर्चुअल रैली के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान राजीव बिंदल ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार की भी जमकर प्रशंसा की.

Dr, Rajeev Bindal
डॉ. राजीव बिंदल
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:15 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सभी मदाताओं के साथ वर्चुअल रैली के माध्यम से बातचीत की. इस मौके पर बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र विकास की नई मंजिलें तय करता हुआ दिखाई देता है. नाहन विधानसभा क्षेत्र में पुलों, सड़कों, पीने के पानी और अस्पताल के लिए लंबे संघर्ष, 25-25 किलोमीटर की यात्राएं, 3-3 दिन की भूख हड़ताल, धरने व प्रदर्शन किए गए, लेकिन पूर्व कांग्रेस की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.

राजीव बिंदल ने कहा कि आज उस विधानसभा क्षेत्र में 25 पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है. 90 करोड़ के पुल जनता को समर्पित किए जा रहे हैं. इसी प्रकार लगभग 190 करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत किया जा चुका है. 191 करोड रुपये की विद्युत सप्लाई का काम अपने आप में एक कीर्तिमान से कम नहीं है.

बिंदल ने कहा कि नाहन में पिछले 40-50 सालों से पीने के पानी की परेशानी को लेकर लोग नाहन छोड़ने पर मजबूर थे. आज गिरी पेयजल योजना का काम लगभग 60 करोड़ की लागत से पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है. घारटी के लोगों को पीने के पानी व सड़कों की भयानक समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा था.

राजीव बिंदल ने कहा कि निचले क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, तराई के इलाके में सड़कों व पेयजल की व्यवस्था अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि 261 करोड़ रुपये का नया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज आने वाले दिनों में बनकर तैयार होगा. कालाअंब का क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

राजीव बिंदल ने कहा कि एक बात निश्चित है कि इन 5 वर्षों के अंदर नाहन विधानसभा क्षेत्र हिमाचल के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में खड़ा होगा, जिसके लिए वह यहां की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. इस दौरान राजीव बिंदल ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार की भी जमकर प्रशंसा की.

नाहन: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सभी मदाताओं के साथ वर्चुअल रैली के माध्यम से बातचीत की. इस मौके पर बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र विकास की नई मंजिलें तय करता हुआ दिखाई देता है. नाहन विधानसभा क्षेत्र में पुलों, सड़कों, पीने के पानी और अस्पताल के लिए लंबे संघर्ष, 25-25 किलोमीटर की यात्राएं, 3-3 दिन की भूख हड़ताल, धरने व प्रदर्शन किए गए, लेकिन पूर्व कांग्रेस की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.

राजीव बिंदल ने कहा कि आज उस विधानसभा क्षेत्र में 25 पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है. 90 करोड़ के पुल जनता को समर्पित किए जा रहे हैं. इसी प्रकार लगभग 190 करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत किया जा चुका है. 191 करोड रुपये की विद्युत सप्लाई का काम अपने आप में एक कीर्तिमान से कम नहीं है.

बिंदल ने कहा कि नाहन में पिछले 40-50 सालों से पीने के पानी की परेशानी को लेकर लोग नाहन छोड़ने पर मजबूर थे. आज गिरी पेयजल योजना का काम लगभग 60 करोड़ की लागत से पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है. घारटी के लोगों को पीने के पानी व सड़कों की भयानक समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा था.

राजीव बिंदल ने कहा कि निचले क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, तराई के इलाके में सड़कों व पेयजल की व्यवस्था अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि 261 करोड़ रुपये का नया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज आने वाले दिनों में बनकर तैयार होगा. कालाअंब का क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

राजीव बिंदल ने कहा कि एक बात निश्चित है कि इन 5 वर्षों के अंदर नाहन विधानसभा क्षेत्र हिमाचल के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में खड़ा होगा, जिसके लिए वह यहां की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. इस दौरान राजीव बिंदल ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार की भी जमकर प्रशंसा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.