नाहनः जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक पक्का तालाब परिसर में पार्किंग का धरना बुधवार से शुरू हो गया है. इस धरने में दिव्यांग बच्चें, स्कूल प्रबंधन व वरिष्ठ नागरिक बैठे हैं.
दरअसल नगर परिषद ने दिव्यांग बच्चों के चल रहे आस्था स्पेशल स्कूल व सीनियर सिटीजन डे केयर सैंटर वाले हिस्से में पार्किंग बनाई जा रही है, जिसका दिव्यांग बच्चे, स्कूल प्रबंधन व वरिष्ठ नागरिक विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि यहां पार्किंग बनने से दिव्यांगों सहित वरिष्ठ नागरिकों के लिए खतरा बढ़ेगा.
'यहां पार्किंग बनाना सही नहीं'
आस्था वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पिछले करीब कई सालों से आस्था वेलफेयर सोसायटी ने यहां आस्था स्पेशल स्कूल चलाया जा रहा है और इस स्थान पर स्कूल के बच्चे खेलते हैं. साथ ही यहां सुबह-शाम शहर के वरिष्ठ नागरिक घूमने आते हैं. ऐसे में यहां पार्किंग बनाया जाना सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि शहर में कई अन्य स्थान है, जहां पर पार्किंग बनाई जा सकती है. बावजूद इसके नगर परिषद की ओर से यहां पर गाड़ियां खड़ी करवाई जा रही है. उन्होंने नगर परिषद के इस फैसले का विरोध किया और कहा कि दिव्यांग बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के हितों को देखते हुए यहां से पार्किंग को हटाया जाना चाहिए.
पार्किंग न हटाने पर खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
वहीं आस्था स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल रूचि ने बताया कि पार्किंग के बनने से न तो बच्चे खेल पाएंगे और न ही यहां वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्किंग न हटाए जाने तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा. सोयायटी ने यह भी साफ किया कि यदि यहां से पार्किंग नहीं हटाई जाती, तो मजबूरन उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः- रोपड़ी सड़क हादसे में घायल 65 साल के बुजुर्ग की मौत, 12 लोग हुए थे जख्मी
ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के SDO और JE के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस