नाहनः वैश्विक महामारी कोरोना के कारण थमी शैक्षणिक गतिविधियां अब जोर पकड़ने लगी हैं. जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार डिग्री काॅलेज में जिला स्तरीय एनसीसी कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में जिला के 3 महाविद्यालयों के करीब 70 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. 8 दिनों तक चलने वाले इस कैंप का गुरूवार को शुभारंभ हुआ.
कमांडिंग ऑफिसर ने दी जानकारी
कमांडिंग ऑफिसर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार देरी से एनसीसी कैंप आयोजित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं से पहले इसका आयोजन करना जरूरी है.
सैन्य क्षेत्र में भर्ती होने में सहायक है एनसीसी सर्टिफिकेट
इस कैंप में एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग और वेपन्स फायरिंग जैसी एक्टिविटी करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि बी-सर्टिफिकेट के बच्चों के लिए 3 दिन का, जबकि सी-सर्टिफिकेट के बच्चों के लिए 5 दिन का प्रशिक्षण होगा. एनसीसी का सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद बच्चों को खासकर सैन्य क्षेत्र में भर्ती होने में काफी मदद मिलती है.
एनसीसी कैंप में कोरोना के नियमों का रखा जा रहा ख्याल
उधर एनसीसी कैंप में शामिल हुए एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि काॅलेज में एनसीसी कैंप के आयोजन से वह बेहद खुश हैं और उन्हें इस दौरान एनसीसी से जुड़ी कई बातें सीखने को मिलेगी. एनसीसी कैंप के दौरान काॅलेज प्रबंधन ने कोरोना के नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया है. मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः नाहन में 11 साल के मासूम की पिटाई, पुलिस पर लगे कार्रवाई ना करने के आरोप