नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब इलाके में मंगलवार की सुबह गहरी खाई में गिरी कार के अंदर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. यह एक सड़क हादसा है या फिर हत्या, इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. मामला सिंगपुरा पुलिस चौकी के तहत डांडा पाखर में सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह लोगों ने एक हरियाणा नंबर की कार को गहरी खाई पड़ी देखी. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. नीचे खाई में उतरकर देखा गया तो कार में एक शव बरामद हुआ. खाई में पड़ी मिली दुर्घटनाग्रस्त कार में उक्त व्यक्ति अकेला ही था, जोकि हरियाणा निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह सड़क हादसा है या फिर हत्या. उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसएसओ अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर एक पहलू से मामले की जांच कर रही है.