नाहन: जिला सिरमौर में संगड़ाह उपमंडल के तहत पालर खड्ड में डूबे 17 वर्षीय युवक अभिषेक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने युवक की तलाश में पिछले 4 दिनों से सर्च अभियान चलाया हुआ था, लेकिन रविवार को 5वें दिन युवक का शव खुद ही बाहर आ गया और पानी के तेज बहाव में बहने की बजाय वहां लगाए गए बाड़े में फंस गया.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवक की तलाश में पिछले 4 दिनों से सर्च अभियान चलाया हुआ था, लेकिन रविवार को 5वें दिन युवक का शव बाहर आ गया और पानी के तेज बहाव में बहने की बजाय वहां लगाए गए बाड़े में फंस गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, संगड़ाह के डीएसपी अनिल धोल्टा ने मामले की पुष्टि की है.
डीएसपी अनिल धोल्टा ने बताया कि युवक का शव रविवार को 5वें दिन बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि मृतक युवक देवा मानल में अपनी बहन के घर आया हुआ था और बीते बुधवार को दोपहर में नहाते वक्त डूब गया था. उसके बाद से पुलिस ने युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ था, लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. वहीं, आज 5वें दिन शव खुद बाहर आ गया. युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर का बाग गांव बना कंटेनमेंट जोन, साथ के क्षेत्र बफर जोन घोषित