नाहन: ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसे जाने के बाद प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी आम जनता खासकर स्कूल-कॉलेज के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार परिवहन सुविधा न मिलने के कारण विद्यार्थी चक्का जाम भी कर चुके हैं.
इस गंभीर समस्या को देखते हुए डीसी सिरमौर ने परिवहन विभाग व एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और जिन क्षेत्रों में लोगों को बसें न मिलने के कारण परेशानी पेश आ रही है, ऐसे क्षेत्रों का अधिकारी स्वयं दौरा करके समस्या का समाधान सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: सोलन-परमाणु फोरलेन पर बने भवनों की होगी जांच, प्रदेश कांग्रेस ने बनाई कमेटी
डीसी सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि बसों की छतों पर यात्रा करना जोखिमपूर्ण है और छत पर सवारियों के बिठाने व ओवरलोडिंग के कारण अधिकांश दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बसों की छत पर यात्रा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके.