पांवटा साहिब: औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में प्रदेश का दूसरा व जिला सिरमौर का पहला सीएनजी स्टेशन शुरू हो गया है. जिसका शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने किया बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने इसे ट्रक यूनियन गोंदपुर के पास लगाया है.
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना है हमारा लक्ष्य: डीसी सिरमौर
इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में में भी सीएनजी स्टेशन खोला गया है और अब पांवटा साहिब में प्रदेश का दूसरा सीएनजी स्टेशन स्थापित हो गया है. दरअसल पांवटा में वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है. इसलिए यहां पर पॉल्यूशन कम करने के लिए सीएनजी गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी. इसके लिए बाकायदा वाहन निर्माता कंपनियों ने पिछले एक महीने से सीएनजी वाहनों की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
सीएनजी वाहनों के भी लगे थे स्टॉल
यही नहीं सीएनजी स्टेशन उद्घाटन के दौरान देश की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनियों ने सीएनजी वाहनों के स्टॉल भी लगाए थे. जहां पर वाहनों की बुकिंग की जा रही है, इस मौके पर डीसी सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ते पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए यह पहल किया गया है.
लोगों से की डीसी ने ये अपील
इसी दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सीएनजी वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण होगा उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति सभी लोग जागरूक रहें. जितना हो सके सभी लोग अपने वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट करवाएं.
पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर
पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव