पांवटा साहिब: देश भर में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रशासन लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन कई जगह लोगों में इस बीमारी का खौफ नहीं है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में देखने को मिला.
गुरुवार सुबह जैसे ही लॉकडाउन के चलते कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील दी गई, वैसे ही पांवटा की किराना दुकानों में लोगों का हुजुम लग गया. पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में लोगों का जमावड़ा इस तरह नजर आ रहा था, जैसे जाने लोग मेले में घूम रहे हो.
पुलिस प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए लोगों को जागरूक करना शुरू किया. वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने लोगों को दुकानों के बाहर लगे गोलो में ही खड़ा करने के निर्देश दिए. पुलिस की सख्ती के बाद लोग लाइनों में भी खड़े नजर होते हुए नजर आए.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुलिस सड़कों पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. हालांकि अब बाजार में लोगों की भीड़ कम हो चुकी है, लेकिन लगातार पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है.