पांवटा साहिब: पांवटा कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पांवटा में सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर की ओर से किए गए उद्घाटन व शिलान्यास बीजेपी की आपसी गुटबाजी की वजह से एक साल देरी से हुए हैं. उन्होंने कहा कि पांवटा थाने का भवन, बस स्टैंड, नवादा पुल और कई अन्य योजनांए पहले से ही कांग्रेस काल में पूरी हो गई थी.
पांवटा में उद्योग लाएं अनुराग ठाकुर
अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पांवटा के पूर्व विधायक का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से यह सभी पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर उनके गुट के ही हैं और वह केंद्र में वित्त राज्य मंत्री हैं. अगर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी चाहे तो वह अनुराग ठाकुर के साथ मिलकर पांवटा में कई उद्योग ला सकते हैं, जिससे पांवटा के कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और उपमंडल पांवटा का विकास भी होगा.
ऊर्जा मंत्री से किए सवाल
पांवटा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में सभी लोगों को बिजली, पानी और सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं, लेकिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बताएं कि उन्होंने पांवटा में कौन-सा बड़ा काम करवाया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद पांवटा में भ्रष्टाचार का वीडियो पूरे हिमाचल में वायरल हुआ और सभी लोगों ने इसे देखा, जिस पर ऊर्जा मंत्री ने लिपापोती करके मामले को दबाने की कोशिश की है.
सिर्फ पानी के बोर ही लगा रहे मंत्री
अश्वनी शर्मा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने बस स्टैंड का उद्घाटन करवाया, जिसके लिए कांग्रेस ने पैसा खर्च किया था. उन्होंने कांग्रेस ने एक साइड पर बसों की एंट्री और दूसरे साइड बसों के बाहर जाने की सुविधा रखी थी, जिसका ऊर्जा मंत्री ने पूरा नक्शा ही बिगाड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आंज भोज कॉलेज दिया, जिसमें अब क्लासेस भी लग रही है और एक अंबोया आईटीआई है, जिसमें क्लासेस तक शुरू नहीं हो पाई हैं. उन्होंने कहां की सुखराम चौधरी ने विधायक रहते हुए हैंडपंप लगावांए और अब मंत्री हैं तो पानी का बोर लगा रहे हैं.
पढ़ें: सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर पांवटा साहिब को देंगे करोड़ों की सौगातः ऊर्जा मंत्री