ETV Bharat / state

महागठबंधन पर CM जयराम ने ली चुटकी, राहुल गांधी को दी शादी कर लेने की नसीहत - नाहन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कुछ दिन पहले विपक्ष के सभी पार्टियां जोर डालती रही गठबंधन, महागठबंधन. सारे नेता एक मंच पर इकट्ठा हो गए कि किसी भी तरह नरेंद्र मोदी को रोको, लेकिन इनमें से कोई भी नेता ये नहीं कह रहा कि देश को कैसे आगे बढ़ाना है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 8:04 AM IST

नाहन: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने सिरमौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. देश में पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मजाकिया अंदाज में सीएम नेकहा कि राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए, नहीं बनने वाले वे प्रधानमंत्री.

सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के महागठबंधन पर भी जमकर चुटियां ली. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर शब्दों में तीखे बाण छोड़े. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले विपक्ष के सभी पार्टियां जोर डालती रही गठबंधन, महागठबंधन. सारे नेता एक मंच पर इकट्ठा हो गए कि किसी भी तरह नरेंद्र मोदी को रोको, लेकिन इनमें से कोई भी नेता ये नहीं कह रहा कि देश को कैसे आगे बढ़ाना है. अगर इनसे पूछा जाए कि वे देश के बारे में क्या सोचते हैं और किस प्रकार से आगे बढ़ना चाहिए? तुम्हारी नीति क्या है? योजना क्या है? विजन क्या है? बस इनका डरते व कांपते हुए केवल एक ही कहना होता है कि किसी भी तरह मोदी को रोकना चाहिए, इसलिए ये सभी नेता एक मंच पर इकट्ठा होने की कोशिश कर रहे हैं.

कफोटा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री जराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने बीजेपी के खिलाफ खड़े सभी दलों को एक मंच पर बुलाया. सारे गठबंधन वाले मंच पर खड़े कर दिए और सभी के हाथ ऊपर करके फोटो खींचे गए. इस पर एक कवि ने भी कहा कि बरसों के बाद आज एक तमन्ना पूरी हुई कि थोक के भाओ प्रधानमंत्री एक मंच पर देखने को मिले.

सीएम जयराम ने कहा कि महागठबंधन के इन नेताओं से कोई पूछे कि प्रधानमंत्री बनना कौन चाहता है? इस पर ममता दीदी अपनी सोचती है कि सारी जिंदगी ऐसे ही गुजार दी. राहुल गांधी सोचते हैं कि मैंने तो शादी भी नहीं की और हम तो बोल रहे हैं कि राहुल भाई कर लें शादी, क्योंकि जो आपने सोचा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद शादी कंरूगा, वो नहीं होने वाला. वहीं, अखिलेश यादव सोच रहा कि उसका नंबर लगना चाहिए. अब इन सभी से कोई पूछे तो सही कि इनका प्रधानमंत्री है कौन? मगर यहां भारतीय जनता पार्टी हैं, जिसे नाम की आवश्यकता नहीं है. एक बात पर ही पता चल जाता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.

नाहन: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने सिरमौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. देश में पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मजाकिया अंदाज में सीएम नेकहा कि राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए, नहीं बनने वाले वे प्रधानमंत्री.

सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के महागठबंधन पर भी जमकर चुटियां ली. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर शब्दों में तीखे बाण छोड़े. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले विपक्ष के सभी पार्टियां जोर डालती रही गठबंधन, महागठबंधन. सारे नेता एक मंच पर इकट्ठा हो गए कि किसी भी तरह नरेंद्र मोदी को रोको, लेकिन इनमें से कोई भी नेता ये नहीं कह रहा कि देश को कैसे आगे बढ़ाना है. अगर इनसे पूछा जाए कि वे देश के बारे में क्या सोचते हैं और किस प्रकार से आगे बढ़ना चाहिए? तुम्हारी नीति क्या है? योजना क्या है? विजन क्या है? बस इनका डरते व कांपते हुए केवल एक ही कहना होता है कि किसी भी तरह मोदी को रोकना चाहिए, इसलिए ये सभी नेता एक मंच पर इकट्ठा होने की कोशिश कर रहे हैं.

कफोटा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री जराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने बीजेपी के खिलाफ खड़े सभी दलों को एक मंच पर बुलाया. सारे गठबंधन वाले मंच पर खड़े कर दिए और सभी के हाथ ऊपर करके फोटो खींचे गए. इस पर एक कवि ने भी कहा कि बरसों के बाद आज एक तमन्ना पूरी हुई कि थोक के भाओ प्रधानमंत्री एक मंच पर देखने को मिले.

सीएम जयराम ने कहा कि महागठबंधन के इन नेताओं से कोई पूछे कि प्रधानमंत्री बनना कौन चाहता है? इस पर ममता दीदी अपनी सोचती है कि सारी जिंदगी ऐसे ही गुजार दी. राहुल गांधी सोचते हैं कि मैंने तो शादी भी नहीं की और हम तो बोल रहे हैं कि राहुल भाई कर लें शादी, क्योंकि जो आपने सोचा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद शादी कंरूगा, वो नहीं होने वाला. वहीं, अखिलेश यादव सोच रहा कि उसका नंबर लगना चाहिए. अब इन सभी से कोई पूछे तो सही कि इनका प्रधानमंत्री है कौन? मगर यहां भारतीय जनता पार्टी हैं, जिसे नाम की आवश्यकता नहीं है. एक बात पर ही पता चल जाता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.

Download link   

SMR MAHAGHTBHADN TANJ BYTE CM JAIRAM
इसी नाम से सीएम की बाइट एफटीपी पर भी भेजी गई है। 

महागठबंधन पर CM जयराम का तंज, PM बनने के लिए राहुल ने अब तक नहीं की शादी 
-कहा-राहुल कर लें शादी, नहीं बनने वाले प्रधानमंत्री 
-दीदी व अखिलेश भी लाइन देख रहे सपने, महागठबंधन में थोक के भोओ प्रधानमंत्री के उम्मीदवार
-कोई महागठबंधन से पूछे-कौन है इनका नेता, सीएम ने जमकर की चुटकियां, जमकर लगे ठहाके
नाहन। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने सिरमौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा में आयोजित जनसभा में देश में पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। मजकियां अंदाज में सीएम जयराम ठाकुर ने महागठबंधन पर जमकर चुटियां ली। उन्होंने राहुल गांधी से लेकर ममता बेनर्जी सहित अखिलेश यादव पर शब्दों में तीखे बाण छोड़े। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले विपक्ष के सभी पार्टियां जोर डालती रही गठबंधन, महागठबंधन। सारे नेता एक मंच पर इक्ट्ठा हो गए कि किसी भी तरह नरेंद्र मोदी को रोको, लेकिन इनमें से कोई भी नेता यह नहीं कह रहा कि देश को कैसे आगे बढ़ाना है। यदि इनसे पूछा जाए कि वह देश के बारे में क्या सोचते हैं और किस प्रकार से आगे बढ़ना चाहिए? तुम्हारी नीति क्या है? योजना क्या है? विजन क्या है? बस इनका डरते व कांपते हुए केवल एक ही कहना होता है कि किसी भी तरह मोदी को रोकना चाहिए। इसलिए ये सभी नेता एक मंच पर इक्ट्ठा होने की कोशिश कर रहे हैं। 
बाइट: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिप्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने बीजेपी के खिलाफ खड़े सभी दलों को एक मंच पर बुलाया। सारे गठबंधन वाले मंच पर खड़े कर दिए और सभी के हाथ उपर करके फोटो खींचे गए। इस पर एक कवि ने भी कहा कि बरसों के बाद आज एक तमन्ना पूरी हुई कि थोक के भाओ प्रधानमंत्री एक मंच पर देखने को मिले। 
बाइट: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिप्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के इन नेताओं से कोई पूछे कि प्रधानमंत्री बनना कौन चाहता है? इस पर दीदी अपनी सोचती है कि सारी जिंदगी ऐसे ही गुजार दी। राहुल गांधी सोचते है कि मैंने तो शादी भी नहीं की और हम तो बोल रहे है कि राहुल भाई कर लें शादी, क्योंकि जो आपने सोचा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद शादी कंरूगा, वो नहीं होने वाला। अखिलेश यादव सोच रहा कि उसका नंबर लगना चाहिए। अब इन सभी से कोई पूछे तो सही कि इनका प्रधानमंत्री है कौन? मगर यहां भारतीय जनता पार्टी हैं, जिसे नाम की आवश्यकता नहीं है। एक बात पर ही पता चल जाता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। 
बाइट: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिप्र

Last Updated : Apr 1, 2019, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.