पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर परिषद में वायरल हुई कथित भ्रष्टाचार की वीडियो से मचे बवाल के बाद अब नगर परिषद पांवटा की चेयरमैन कृष्णा धीमान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बुधवार को कृष्णा धीमान ने अपना त्यागपत्र जिलाधीश सिरमौर आरके परूथी को सौंप दिया है. पांवटा भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे भाजपा समर्थित अध्यक्षा व उपाध्यक्ष से इस्तीफा लेते हुए जहां डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है.
बुधवार सुबह हुई नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस समर्थित और भाजपा समर्थित एक पार्षद ने खूब हो-हल्ला किया और चेयरपर्सन के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए बैठक से वॉकआऊट किया. मामले की गंभीरता को देखते व नप की बैठकों में हुए बवाल के बाद हुए नप अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने बुधवार को अपना इस्तीफा डीसी सिरमौर को सौंप दिया.
कृष्णा धीमान ने बताया कि इस पूरे प्रकरण से उन्हे ऐसा प्रतीत हुआ कि पार्टी व सरकार को नुकसान हो सकता है. इसलिए उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए डीसी सिरमौर को नगरपरिषद पांवटा के अध्यक्ष पद से अपना त्यागपत्र सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: NH पांच पर ट्रक और बाइक की टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि षड्यंत्रकारियों से नगर परिषद में हुए करीब 10 करोड़ के विकासकार्यों को देखा नहीं जा रहा है. सुखराम चौधरी ने कहा कि इस प्रकरण में वह हर तरह की सरकारी स्तर की जांच के लिए तैयार हैं.