नाहन: महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कई जगहों पर आयोजन भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन के रानीताल बाग में स्थित ऐतिहासिक एकादश शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई.
कोरोना प्रोटोकॉल के साथ निकली शिव की बारात
रानीताल मंदिर से यह बारात शुरू हुई और नंदी बेल पर सवार होकर भगवान शिव ने प्रस्थान किया. उनके साथ अन्य देवी-देवता भी बारात का हिस्सा बने. यह यात्रा पूरे शहर की परिक्रमा के बाद मंदिर परिसर में देर शाम संपन्न होगी. अहम बात यह है कि इस बार कोरोना के चलते अन्य कार्यक्रमों को इस यात्रा में आयोजित नहीं किया गया है. पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ इसका आयोजन किया गया.
शिव का जलाभिषेक करने से पूर्ण होते हैं मनोरथ
रानीताल शिव मंदिर के पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात का आयोजन किया गया है. कोरोना के चलते कई कार्यक्रम इसमें सम्मलित नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं.
ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन ने 103 साल की उम्र में लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों को दिया ये संदेश