नाहन : गलवान घाटी में चीनी सेना ने भारतीय सेना पर घात लगाकर हमला कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस कायाराना हरकत पर पूरे देश भर में गुस्सा है. जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को जिला मुख्यालय में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा की सिरमौर इकाई ने चीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही इस मामले में केंद्र सरकार से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
भाजयुमो सिरमौर के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान जहां कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला, वहीं शहीद स्मारक पर भारतीय सेना के शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. इस मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा कि आज के प्रदर्शन में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए चाइना का विरोध किया गया.
चीन को जवाब दिया जाएगा
चीन सीमा विवाद में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सिरमौर के भाजयुमों जिला अध्यक्ष ने चीन की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की. पवन चौधरी ने कहा कि अब चीन को यह बात समझ लेनी चाहिए कि अब भारत 1952 और 1962 का पुराना भारत नहीं है. यह 2020 का भारत है. अगर भारत को ईंट दिखाएंगे तो पत्थर से जवाब मिलेगा. गोली चलाएंगे तो गोलों से उसका जवाब मिलेगा. उन्होंने चीन सीमा पर किसी प्रकार से अब इस तरह की हरकत ना करे. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार चीन के खिलाफ इस मामले में सख्त कदम उठाए.
ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा सूबे में कोरोना का कहर, बद्दी में कोरोना का एक और नया मामला