नाहन: सीटू 8 जनवरी को अपनी मांगों के लिए देशव्यापी हड़ताल करने जा रही है. केंद्रीय कर्मचारी एवं श्रमिक समन्वय समिति इस देश व्यापी हड़ताल के बारे में देशभर के लोगों को जागरूक कर रही है. नाहन में भी सोमवार को सीटू ने जागरूकता अभियान के तहत पर्चे बांटकर लोगों को देशव्यापी हड़ताल की जानकारी दी.
सीटू जिला कमेटी जगह-जगह लोगों को अपनी मांगों के पर्चे बांट रही है और 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में मजदूरों, श्रमिक संगठनों, महिलाओं को भाग लेने का आह्वान कर रही है. सीटू की ये हड़ताल बढ़ती महंगाई, मजदूरों की वेतन वृद्धि, श्रम कानूनों में संशोधनों को वापिस लेने जैसी मांगो को लेकर ये हड़ताल होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर के पर्यटन को अब लगेंगे नए पंख, जयराम सरकार ने पूरी की दशकों पुरानी ये मांग
सीटू जिला कमेटी के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मजदूरों, कर्मचारियों व आम लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर ये पर्चे बांटे जा रहे हैं, ताकि इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो सके.