पांवटा साहिब: नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है. शनिवार देर रात पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 20 बोतल अवैध देसी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करियाना की दुकान पर अवैध शराब बेचने का धंधा किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर तनुजा ने व्यक्ति की दुकान पर दबिश दी . तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 20 बोतल अवैध शराब बरामद की गई.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पांवटा थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू तक दी है. वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि लगातार उनकी पुलिस टीम का नशा तस्करों पर अभियान जारी है.
ये भी पढे़ं: कांस्टेबल सीटीएस के पर्सनेलिटी टेस्ट 24 से 27 फरवरी तक