नाहन: प्रदेश की जयराम सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनमंच का एक सुखद चेहरा रविवार को जिला मुख्यालय नाहन (Jan Manch in Nahan) से करीब 13 किलोमीटर दूर नावनी पंचायत के जमटा में आयोजित जनमंच में उस वक्त देखने को मिला. जब चलने-फिरने में असमर्थ एक 80 साल की बुजुर्ग महिला बैसाखियों के सहारे मंत्री के समक्ष न्याय की गुहार लगाने पहुंची और मंत्री ने भी तुरंत जांच के निर्देश जारी कर दिए.
दरअसल जनमंच कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस बीच एक 80 साल की बुजुर्ग महिला बैसाखी के सहारे मंच की तरफ बढ़ने लगी. लिहाजा मंच से उतरकर तुरंत नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल उक्त बुजुर्ग के पास पहुंचे और उनकी समस्या को सुनते हुए शिकायत पत्र मंत्री राजेंद्र गर्ग तक पहुंचाया. इसके बाद दो महिला अधिकारियों और एक महिला पुलिस जवान ने बुजुर्ग महिला को कुर्सी पर बिठाया.
इसके बाद माइक के माध्यम से उक्त महिला ने मंत्री के समक्ष रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया. यह महिला सुरला पंचायत (Surla Panchayat of Nahan) से ताल्लुक रखती हैं. बुजुर्ग महिला कृष्णा प्यारी ने मंत्री को अपनी आपबीती सुनाई. महिला का आरोप है कि उसकी बहू उसके साथ मारपीट करती है. घर में घुसने नहीं देती. इस वजह से वह पांच माह से अपनी पड़ोसन के घर पर रह रही है. पड़ोसन शकुंतला ही इस महिला को जनंमच में लेकर पहुंची थी.
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है. अब वह पड़ोसी के घर पर रह रही हैं, लेकिन उन्हें वहां पर भी चैन से नहीं रहने दिया जा रहा है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पति पूर्ण चंद पटवारी थे. उनकी मौत के बाद उसके बड़े बेटे कुलदीप को करूणामूलक आधार पर पिता की नौकरी मिली. कुछ वर्ष पहले उसकी भी मौत हो गई और बेटे की पत्नी को डीसी आफिस में चपरासी की नौकरी मिल गई.
अब उसकी विधवा बहू उसे जमीन और पैसे के लिए परेशान करती है. उसके साथ अभद्र व्यवहार भी करती है. कृष्णा प्यारी का एक अन्य बेटा सोहन लाल और उसकी बहू भी उनसे अलग घर बनाकर रह रहे हैं. महिला ने कहा कि जब उसे अपनों ने सहारा नहीं दिया तो उसकी पड़ोसन शकुंतला देवी उसका सहारा बनी. महिला ने आरोप लगाया कि डीसी कार्यालय नाहन में तैनात उसके मृतक बेटे की बहू ने उसका जीना मुश्किल कर रखा है. लिहाजा मंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए बुजुर्ग महिला ने कहा कि यदि उसे कुछ हो जाता है, तो उसकी बहू उसके लिए जिम्मेदार होगी.
इसके साथ ही महिला ने मांग उठाई कि उनकी जमीन उन्हें वापस दिलवाई जाए. उधर, इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajinder Garg in Nahan) ने महिला की पूरी बात सुनते हुए शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया और इस मामले में एसडीएम और एसपी को जांच के निर्देश जारी किए. वहीं, मौके पर ही डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने भी दो सप्ताह में जांच पूरी करने के बाद आगामी कार्रवाई के निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की वन संपदा विभाग की नहीं बल्कि नागरिकों की है: राजीव कुमार