सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब में बहराल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हुए है, जिन्हें पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. शुरूआती जांच में ट्रक के ब्रेक फेल होना हादसे की वजह बताया जा रहा है, लेकिन सही कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा. मौके पर चश्मदीद गवाह बलविंद्र सिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चश्मदीद गवाह बलविंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 80 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ डेरा बाबा नानक गुरदासपुर पंजाब से श्री हेमकुंड साहिब के लिए पैदल चल रहे थे. यह जत्था गुरदासपुर, चंडीगढ, यमुनानगर से होते हुए पांवटा साहिब की ओर आ रहा था. रात्री ठहराव कलेसर में किया और वहां से पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए. इसी बीच शुक्रवार को जब वह बहराल पहुंचे, तो एक सुनसान मोड़ पर यमुनानगर की तरफ से एक ट्रक आया और उस ट्रक ने आगे चल रहे दो लोगों को टक्कर मारी और उसके बाद उनसे आगे चल रहे कुलवीर सिंह व बलवीर कौर को भी जोरदार टक्कर मार दी.
इसके बाद ट्रक सड़क से बाहर जाकर ढांक की तरफ पेड़ से टकराकर पलट गया. हादसे में 49 वर्षीय कुलवीर सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी तारबंदी बरला तहसील जीतोसरजा जिला अमृतसर पंजाब व 55 वर्षीय बलवीर कौर पत्नी नारिन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर गगर भन्ना तहसील बाबा बकाला पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शमशेर सिंह व सौरभ को चोटे आई, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया. ट्रक ईंटों से लदा हुआ था.
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए दोनों लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. दो अन्यों को अस्पताल में उपचार चल रहा है. ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.