रामपुर: आनी युवा कांग्रेस ने सोमवार को सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी सहित क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर उपमण्डल मुख्यालय आनी में धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में आनी कस्बे में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की.
मुनीष ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने समय रहते आम जनता की व्यथा नहीं समझी तो ये प्रदर्शन उग्र आंदोलन का रूप धारण करेगा. उन्होंने आनी के विधायक किशोरी लाल सागर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्थिति यह है कि दो साल पहले आनी में राजयत्व दिवस के राजकीय समारोह में सीएम की ओर से की गई घोषणाओं की मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिखकर दिलवाई.
मुनीष ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी भरी जनसभा में विधायक किशोरी लाल सागर के समाचार पत्रों में प्रकाशित पत्र बम का ही हवाला दिया था. जिसमे विधायक ने मुख्यमंत्री से घोषणाओं को पूरा करने की याद दिलाई थी.
आनी में सब डिपो की घोषणा और 22 बसों के शिफ्ट होने के विधायक किशोरी लाल सागर के बयान पर भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष ठाकुर ने तंज कसा और विधायक पर झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आनी के बस अड्डे और कुछेक बसों के पीछे बस सब डिपो लिख दिए पर बस एक भी नहीं आई. वहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और सड़कों की भी खस्ताहालत है.
ये भी पढ़ें- घर के सामने ही सड़क पार कर रहा था बुजुर्ग, ट्रक ने रौंदा