ETV Bharat / state

शिमला में निकली केंद्र सरकार की शव यात्रा, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में फूंका पुतला

लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज शिमला में केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली. इस दौरान नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया.

शिमला में निकली केंद्र सरकार की शव यात्रा
शिमला में निकली केंद्र सरकार की शव यात्रा
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 6:42 PM IST

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला.

शिमला: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इसके विरोध में हर तरफ कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं. युवा कांग्रेस भी इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस ने आज लोअर बाजार से शेरे पंजाब तक केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की खुलेआम हत्या कर रही है. संविधान ने सभी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया है. लेकिन, मोदी सरकार द्वारा एक छोटे से मामले में राहुल गांधी को फंसाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत का गलत प्रयोग करते हुए उनकी सदस्यता को रद्द किया है. अगर पीएम मोदी इतने ताकतवर होते तो ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज आज देश से भागकर विदेशों में नहीं बैठे होते.

राहुल गांधी ने उन्हें चोर कहा तो उसमें क्या गलत कहा. चोर को बचाने वाले भी चोर ही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा निकाली, उससे भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है. इस पदयात्रा में राहुल गांधी को लोगों का काफी समर्थन मिला. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों की समस्याओं को जाना और उन्हें संसद में उठाने का काम भी किया. जिसको देखते हुए भाजपा ने षड्यंत्र के तहत लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी. लेकिन, कांग्रेस डरने वाली नहीं है और कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश की जनता भी राहुल गांधी के साथ है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब आने वाले चुनाव में देश की जनता भाजपा को जरूर देगी.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही BJP, विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत: CM सुक्खू

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला.

शिमला: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इसके विरोध में हर तरफ कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं. युवा कांग्रेस भी इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस ने आज लोअर बाजार से शेरे पंजाब तक केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की खुलेआम हत्या कर रही है. संविधान ने सभी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया है. लेकिन, मोदी सरकार द्वारा एक छोटे से मामले में राहुल गांधी को फंसाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत का गलत प्रयोग करते हुए उनकी सदस्यता को रद्द किया है. अगर पीएम मोदी इतने ताकतवर होते तो ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज आज देश से भागकर विदेशों में नहीं बैठे होते.

राहुल गांधी ने उन्हें चोर कहा तो उसमें क्या गलत कहा. चोर को बचाने वाले भी चोर ही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा निकाली, उससे भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है. इस पदयात्रा में राहुल गांधी को लोगों का काफी समर्थन मिला. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों की समस्याओं को जाना और उन्हें संसद में उठाने का काम भी किया. जिसको देखते हुए भाजपा ने षड्यंत्र के तहत लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी. लेकिन, कांग्रेस डरने वाली नहीं है और कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश की जनता भी राहुल गांधी के साथ है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब आने वाले चुनाव में देश की जनता भाजपा को जरूर देगी.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही BJP, विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत: CM सुक्खू

Last Updated : Mar 25, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.