शिमला: प्रदेश भर में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने शिमला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
शुक्रवार सुबह राजधानी शिमला में 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोग भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे हुए हैं. शिमला घूमने आए पर्यटक भी सुबह से ही ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए रिज पर टहलते नजर आए.
वहीं, मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. सुबह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई है. दोपहर बाद निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, शनिवार तक मौसम खराब बना रहेगा. वहीं, रोहतांग समते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का क्रम जारी है.