शिमलाः हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन तक भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. रविवार को सुबह जहां धूप खिली रही. वहीं, दोहपर बाद आसमान में बादल उमड़ आए और ठंडी हवाएं चलती रही. हालांकि देर शाम हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
सोमवार को प्रदेश के पांच जिले चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को भी कई हिस्सों में भारी ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. रविवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश-ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि होने की संभावना है. प्रदेश में 8 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा. डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि इस दौरान तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मार्च में काफी कम बारिश हुई है. आगामी दिनों में बारिश होने से जहां पानी की किल्लत दूर होगी, वहीं कृषि और बागवानी के लिए काफी फायदेमंद होगी. साथ ही जंगलों में लगी आग भी बुझ जाएगी.
इतना रहा तापमान
रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 23.0, सुंदरनगर 31.5, भुंतर 30.0, कल्पा 19.4, धर्मशाला 24.2, नाहन 30.4, सोलन 30.6, कांगड़ा 31.1, बिलासपुर 34.0, हमीरपुर 31.0, चंबा 27.8, डलहौजी 17.2 और केलांग में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.