शिमला: मानसून केरल पहुंच गया है, जिसका असर राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी के प्रकोप से निजात मिली है.
मौमस विभाग ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. पूरे प्रदेश में 6 जून तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. सात जून से 9 जून तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं.
सात जून से साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पहाड़ों पर हुई हल्की ओलावृष्टि की वजह से शुक्रवार को मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार और रविवार को कई इलाकों में अंधड़ के साथ-साथ ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है. मनमोहन सिंह के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 10 जून के बाद से प्री मानसून की बौछारें पड़ने के आसार हैं, जबकि 25 जून को मानसून दस्तक दे सकता है.
ये रहा तापमान
शुक्रवार को कांगड़ा में अधिकतम तापमान 33.5, भुंतर 32.2, नाहन 30.9, बिलासपुर 30.5, चंबा 30.7, सुंदरनगर 30.1, हमीरपुर 29.0, धर्मशाला 28.6, सोलन 27.2, ऊना 27.4, शिमला 22.8, कल्पा 22.0, डलहौजी 18.9 और केलांग में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें: नए सिरे से होगी 940 पदों पर CHO की भर्ती, बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर भी होंगे शामिल