शिमला: हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटो से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्यवर्ती ओर मैदानी इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. विभाग की ओर से 25 से 28 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
इन क्षेत्रों में नदी नालों के उफान पर रहने और लैंडस्लाइड होने की चेतावनी भी जारी की गई है. लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह मौसम विभाग ने दी है. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ है और बीते 24 घंटो के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है. प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने की आशंका है. साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी आशंका बनी रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक संदीप ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कुछ दिनों तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. 8 जुलाई माह में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. बता दे प्रदेश में 24 जून से प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी और तब से लेकर प्रदेश में मानसून में इस बार भारी बारिश हो रही है.
भारी बारिश के चलते प्रदेश में अब तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 5200 से अधिक करोड़ का नुकसान हो चुका है. बारिश के चलते प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है. प्रदेश में अभी भी कई क्षेत्रों में सड़कें बाधित है. आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने से और भी नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: मानसूनी बारिश में अब तक 164 लोगों की मौत, ₹5269 करोड़ का नुकसान, 6100 घर क्षतिग्रस्त