शिमला: राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत किस तरह के काम होने चाहिए इसके लिए अब नगर निगम शहरवासियों से सुझाव लेने जा रहा है. इसके लेकर नगर निगम 18 फरवरी को शिमला में कार्यशाला का आयोजन करने का जा रहा है, जिसमें शहर वासियों को निगम की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है.
निगम कार्यशाला में किस तरह से काम होने हैं और अब तक कितने काम किए और कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है. इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रेजेंटेशन भी देंगे. कार्यशाला में नगर निगम के महापौर उप-महापौर, आयुक्त, स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत क्या-क्या कार्य होने चाहिए इसके लिए शहर वासियों से सुझाव लेने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग अपने सुझाव दे सकते हैं. निगम ने इससे पहले भी लोगों से सुझाव लिए थे और 18 फरवरी को दोबारा से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
शिमला शहर 2016 में स्मार्ट सिटी लिस्ट में शामिल किया था और अब तक कोई बड़ा काम इस प्रोजेक्ट में शहर में नहीं हुआ है. नगर निगम ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रहा है. शहर में पार्किंग, पार्क, फुटपाथ बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया फरवरी अंत तक शुरू करने का दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती है बुरी शक्तियां!