चौपाल: रोनहाट उप तहसील की झकांडों पंचायत के कुफोटी गांव से 22 दिनों के नवजात बच्चे की मां के अचानक घर से लापता होने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है.
नवजात शिशु के साथ घर में अकेली थी पिंकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को दोपहर के समय लापता महिला के ससुराल कुफोटी गांव में परिवार के सभी लोग जंगल में लकड़ियां लेने गए थे. उस दौरान पिंकी अपने नवजात शिशु के साथ घर में अकेली थी. पिंकी का पति भी उसी सुबह शिमला जिला की तरफ दिहाड़ी-मजदूरी करने के लिए गया था. दोपहर बाद जब परिवार के लोग जंगल से लकड़ियां लेकर वापिस घर लौटे तो देखा कि पिंकी अपने नवजात को घर में अकेला छोड़ कर कहीं चली गई थी.
पुलिस में लापता होने की सूचना दर्ज
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पिंकी वापिस नही लौटी तो परिवार के लोगों द्वारा गांव वालों के साथ मिलकर आसपास के सभी इलाकों में उसकी तलाश की गई. रिश्तेदारों से भी टेलीफोन के माध्यम से पिंकी के बारे में पता किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद ससुराल वालों की तरफ से पुलिस में पिंकी के लापता होने की सूचना दर्ज करवाई गई.
लापता हुए बीत चुके है करीब 12 दिन
22 दिनों के नवजात की मां के लापता होने के बाद अब करीब 12 दिन बीत चुके है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन लापता पिंकी का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है. पिंकी का मायका शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के हलाऊ क्षेत्र में है. उसके लापता होने की खबर के बाद पिंकी के माता-पिता और भाई-बहन के साथ सभी रिश्तेदार भी उसे ढूंढने में लगे हुए हैं.
लापता महिला की तलाश जारी
शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लापता महिला की तलाश की जा रही है. सभी पुलिस स्टेशन और अन्य स्थानों में भी उनकी तस्वीरें और जानकारी भेजी गई है. जल्द ही उनको ढूंढ लिया जाएगा.