शिमला: हिमाचल प्रदेश में जनवरी माह में बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी. आगामी दस दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने 13 से 20 जनवरी तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वीरवार को शिमला में सुबह से मौसम साफ बना हुआ था. वहीं, दोहपर बाद आसमान में बादल छा गए थे. जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से बारिश बर्फबारी की संभावना नहीं जताई गई है.
10 दिनों तक मौसम साफ
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि राजधानी शिमला में जनवरी माह में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है और आने वाले 10 दिनों तक शिमला सहित प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. ऐसे में बारिश और बर्फबारी की संभावना काफी कम है.
इस सीजन में सिर्फ एक बार हुई बर्फबारी
शिमला शहर में इस सीजन में सिर्फ एक बार बर्फबारी हुई है जबकि ऊपरी क्षेत्रों में काफी अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है. आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, जिसे सुबह और शाम को ठंड बढ़ गई है.
दिसंबर से फरवरी तक जारी रहता था बर्फबारी का दौर
बता दें राजधानी शिमला में हर साल जहां दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी का दौर जारी रहता था, इस बार राजधानी शिमला में दिसंबर में सिर्फ एक बार बर्फबारी हुई है जबकि जनवरी में अभी तक एक बार भी बर्फ नहीं गिरी है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
पढ़ें: नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद! कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस