शिमला: हिमाचल में एक बैर फिर मौसम ने करवट बदली है. बुधवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड में भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
20 और 21 फरवरी को भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतवानी भी जारी की गई है, ऐसे में आगामी दो दिन प्रदेश में मुश्किल भरे रह सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के दस जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 24 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. 20 ओर 21 फरवरी को भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में मौसम का हाल, जानें कितना रहेगा आपके शहर का तापमान