शिमलाः हिमाचल में 4 से 8 अगस्त तक अधिकतर क्षेत्रों में गर्ज के साथ बारिश के आसार हैं. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रक्षाबंधन पर मौसम साफ रहेगा. हालांकि चार अगस्त को प्रदेश के आठ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में 7 अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहेगा. आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 35.0°c और ऊना में न्यूनतम तापमान 25.0°c दर्ज किया जा सकता है.
प्रदेश में आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में दर्ज किया जाएगा. लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 23°c जबकि न्यूनतम तापमान 12°c रहेगा. इसके अलावा जिला किन्नौर में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 13°c दर्ज किया जाएगा.
शिमला में आज अधिकतम 26.0°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18°c रहने की संभावना है. प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल कुल्लू के तापमान में आज भारी बढ़ोतरी र्दज की गई है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°c जबकि न्यूनतम तामपान 20°c रहने की संभावना है.
इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. भुंतर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.