ETV Bharat / state

हिमाचल में अगले 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी - weather report himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही लेंडसाइड संभावना जताई है.

shimla
shimla
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही भूस्खलन की संभावना जताई है.

गुरुवार को भी राजधानी सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. राजधानी में दिन भर हल्की बूंदाबांदी होती रही और धुंध छाई रही. शुक्रवार को भी ऊना बिलापसुर, हमीरपुर, लाहौल और किन्नौर को छोड़ कर सभी हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जाती रहेगा, लेकिन आगामी तीन दिन भारी बारिश हो सकती है.

इस दौरान कई हिस्सों में लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है. बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

साथ ही मानसून अब हिमाचल में रफ्तार पकड़ने लगा है, जिससे आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. बता दें राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी कमी आई है.

पढ़ें: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही भूस्खलन की संभावना जताई है.

गुरुवार को भी राजधानी सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. राजधानी में दिन भर हल्की बूंदाबांदी होती रही और धुंध छाई रही. शुक्रवार को भी ऊना बिलापसुर, हमीरपुर, लाहौल और किन्नौर को छोड़ कर सभी हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जाती रहेगा, लेकिन आगामी तीन दिन भारी बारिश हो सकती है.

इस दौरान कई हिस्सों में लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है. बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

साथ ही मानसून अब हिमाचल में रफ्तार पकड़ने लगा है, जिससे आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. बता दें राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी कमी आई है.

पढ़ें: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.