शिमला: प्रदेश के अधिकत्तर हिस्सों में आज मौसम साफ है. पहाड़ों की रानी शिमला में स्थानीय लोग और पर्यटक धूप का आनंद उठाते दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान कई क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.
खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है. इस दौरान ठंड बढ़ने के आसार भी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना भी जताई है.
राजधानी शिमला में बुधवार को तापमान 6.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में तापमान माइन्स 7 डिग्री रहा. वहीं, आगामी दिनों में बारिश और ओलावृष्टि होने से तापामन में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुरूवार से फिर से मौसम खराब होगा. 28 और 29 फरवरी को भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: देश में भारत माता की जय बोलने वाला ही रहेगा- जयराम ठाकुर