शिमला: हिमाचल में मौसम एक बार फिर खराब हो गया है. मौसम विभाग की चेतवानी के बाद प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम ने करवट बदल ली है. शिमला सहित दस जिलों में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है.
मौसम विभाग ने 12 बजे तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना, कुल्लू, सोलन में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे और अब तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आज 12 बजे तक प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रो में भारी बारिश और ओलावृष्टि की है. कई हिस्सों में तेज बारिश भी शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि 12 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. इन दिनों गेहूं की फसल पक चुकी है. कुछ हिस्सों में किसान अभी तक गेहूं की फसल काट रहे हैं, तो कुछ इलाकों में गेहूं की थ्रेसिंग का काम चल रहा है.
ऐसे में ओलावृष्टि और बारिश से फसल को नुकसान हो सकता है. वहीं, किसानों को थ्रेसिंग में परेशानी हो सकती है. साथ ही सेब पर भी मौसम की मार पड़ी है और आगामी दिनों में मौसम खराब होने से किसान बागवानों की चिंता भी बढ़ सकती है.