शिमला : हिमाचल में एक बार मौसम का मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 28 और 29 फरवरी मौसम बदलने की संभावना जताई है. विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो तो शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राजधानी शिमला में ठंडी हवाएं की वजह से तापमान में गिरावट आई है. गुरुवार को सुबह राजधानी में तापमान 4.8 डिग्री पहुंच गया. कुफरी में 2 डिग्री, जबकि केलांग में तापमान माइन्स 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया आज प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. शुक्रवार को भारी बारिश को लेकर चेतवानी जारी की गई है. शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.