शिमला: गुम्मा टैंक की सफाई के चलते वीरवार को कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. जल निगम द्वारा गुम्मा परियोजना मैं बने पानी के टैंक की सफाई की जा रही है, जिसके चलते बुधवार को भी विकास नगर न्यू शिमला सहित कई हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. ऐसे में वीरवार को भी कई क्षेत्रों में जल निगम सुबह पानी की सप्लाई नहीं कर पाएगा.
पानी के टैंक के अंदर जल निगम जमी गाद को निकालने में लगा है. जिससे पानी टैंक पूरी तरह से खाली कर दिया है. हालांकि देर शाम टैंक की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है और जल निगम बुधवार को जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं की गई थी, वहां वीरवार को सबसे पहले पानी की सप्लाई करेगा.
गुमा परियोजना से हर रोज 25 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है, लेकिन बीते 2 दिन से सारा 17 एमएलडी पानी ही आ रहा है. वहीं, टैंक की सफाई करने के चलते पूरा पानी निकाल दिया है.
जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि पीनी के टैंक की सफाई के चलते पानी की सप्लाई बाधित हुई है. जिन क्षेत्रों में बुधवार को पानी नहीं पहुंचा है, उन क्षेत्रों में वीरवार को पानी की सप्लाई दी जाएगी और आगामी दो दिन बाद शहर में नियमित रूप से पानी दिया जाएगा. जल निगम समय-समय पर पानी के टैंक की सफाई का काम करता है, जिससे शहर में लोगों को स्वच्छ पानी दिया जा सके.
पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील