शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) की ओर से जारी अधिसूचना पर छात्र संगठनों को लोगो (Party Logo) लगाना महंगा पड़ सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. इस सर्कुलर में विश्वविद्यालय की आधिकारिक अधिसूचना पर छात्र संगठनों की ओर से पार्टी चिन्ह के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है.
छात्र संगठनों को विश्वविद्यालय की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है. छात्र संगठनों की ओर से विश्वविद्यालय की आधिकारिक अधिसूचना पर संगठन का सिंबल इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है. अगर किसी भी छात्र या छात्र संगठन की ओर से विश्वविद्यालय के आधिकारिक अधिसूचना के साथ छेड़छाड़ या सिंबल के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न अधिसूचना जारी करता है. अधिसूचना को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभी छात्र संगठन अपने संगठन का चिन्ह (Logo) लगाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली जाने के लिए नहीं झेलनी होगी परेशानी, 1 जुलाई से बहाल होगी HRTC की वॉल्वो सेवा