ऊना: जिला में नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया जारी है. दोपहर 1 बजे तक 36% मतदान हुआ है. वहीं प्रशासन ने भी मतदान पर पैनी नजर रखी हुई है. इसके लिए जगह-जगह प्रशासनिक मतदान केन्द्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए हुए है प्रशासन
नगर निकाय चुनाव के लिए नगर परिषद ऊना, मेहतपुर और संतोषगढ़ के साथ नगर पंचायत दौलतपुर, गगरेट, टाहलीवाल के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. दोपहर तक यहां 36 फीसदी मतदान हो चुका है. इसके अलावा सभी जगह प्रशासनिक अधिकारी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
जिला में हो रहा शांतिपूर्ण मतदान
ऊना के जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही चुनाव प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि जिला भर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सभी अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. कोरोना मरीजों को मतदान करवाने के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मतदान के अंतिम समय में उन से मतदान करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव में मतदान के लिए युवा उत्साहित, मतदाताओं को उम्मीदवारों से विकास की उम्मीद