शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा को नया अध्यक्ष मिल गया है. डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफा देने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. बुधवार को विपिन परमार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया.
विपिन परमार के नाम की घोषणा विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने की. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विपिन परमार को उनके नए कार्यभार के लिए बधाई दी और उन्हें उनके आसन पर बिठाया.
बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है, इससे पहले मंगलवार को जब बजट सत्र शुरू हुआ था तो विपिन परमार ने स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और अध्यक्ष के पद कि लिए नामांकन भरा था.
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए परमार का एकमात्र आवेदन था. कांग्रेस की ओर से किसी भी विधायक ने इसके लिए आवेदन नहीं किया था.
![Vipin Parmar becomes new Speaker of Himachal Assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6210610_vipin.png)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपिन परमार को बधाई देते हुई कहा कि हिमाचल विधानसभा का बहुत गरिमामय इतिहास है. यह प्रदेश वासियों के लिए खुशी का विषय है, इसके साथ यह आपके लिए भी खुशी का विषय है.
विपिन परमार छात्र काल से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है. छात्र काल में विद्यार्थी परिषद से जुड़े और छात्र नेता के रूप में लंबे समय तक काम किया.
1998 में पहली बार विधायक बने. मुख़्यमंत्री ने कहा कि उसी समय वो भी पहली बार विधायक बने और लंबा समय साथ में गुजरा. मुख्यमंत्री ने कहा स्वास्थ्य मंत्री के रूप में विपिन परमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हिमकेयर योजना के शुरू करने विपिन परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.