ठियोग: देव भूमि हिमाचल में भी अब दूसरे राज्यों को तरह हिंसक झड़पें सामने आ रही हैं. प्रदेश का शांत माहौल लगातार खत्म होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला शिमला जिले के ठियोग उपमंडल से सामने आया है. जहां दो पक्षों के बीच की लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों से क्रॉस FIR दर्ज करवाई है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है की कैसे कुछ लोग आपस में लड़ रहे हैं. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की खूब पिटाई की. इतना ही नहीं गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले. वीडयो में दिख रहा है कि कैसे एक पक्ष की महिलाएं दूसरे पक्ष की महिलाओं की जमकर कुटाई कर रही हैं. वीडियो में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी नजर आ रहे हैं, जो आपस में लड़ रहे हैं.
वीडियो देख कर यह समझना मुश्किल है कि आखिर ये लड़ाई किस बात को लेकर हुई. ऐसा लग रहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के जान के दुश्मन हों. लेकिन आपको बता दें कि ये एक ही परिवार के सदस्य हैं. जी हां, ठियोग की इस वायरल वीडियो में दिख रहे सभी लोग रिश्तेदार हैं. यहां एक परिवार की लड़ाई तब सड़क पर आ गई, जब ससुराल पक्ष ने बहु की पिटाई कर दी. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है.
पिटाई की शिकायत लेकर जब महिला पुलिस स्टेशन पहुंची तो मायके पक्ष के लोग भी वहां पहंचे और शिकायत दर्ज करवाई. इसी बीच इस बात की सूचना ससुराल पक्ष को मिली और वे भी FIR दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन की ओर निकले. इस दौरान बीचे रास्ते में मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष को रोक लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दोनों पक्षों की उसी लड़ाई का है. अब इस मामले में दोनों पक्षों ने क्रॉस FIR दर्ज करवाई है. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढे़ं: मनाली में बड़ा हादसा टला: दिल्ली जा रही HRTC बस पलटी, 6 यात्री घायल, 15-मील के पास हुआ हादसा