शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर जानलेवा हो गया है. बीते सप्ताह आईजीएमसी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया था, लेकिन उसके बाद दो और व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए जिनकी आज मौत हो गई है. IGMC अस्पताल में इसी महीने कोरोना के मामले अप्रैल के बाद आने शुरू हुए. अब इससे लोगों की मौत होने का सिलसिला भी फिर से शुरू हो गया है. अस्पताल में बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मंडी जिले के करसोग के जाछ गांव के 69 साल के व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई हैं. इन्हें उपचार के लिए मंगलवार को दोपहर बाद भर्ती करवाया था. इनका कोरोना का टेस्ट सकरात्मक पाया गया था इन्हें गुर्दे व बुखार की तकलीफ थी. बुधवार को दोपहर चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित किया गया. इनकी मृत्यु का कारण अचानक हृदय की गति बंद होना बताया गया. इनको वैक्सीन की दोनों टीके लगे हुए थे.
वहीं, दूसरा मामला कुल्लू जिले के आनी तहसील के सरली गांव का है. यहां से 68 साल के व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में मंगलवार को भर्ती करवाया था. शाम के समय इन्हें अस्पताल लाया तो ये इनका कोरोना टेस्ट सकरात्मक पाया गया. इनको सांस, हृदय की मासपेशियों का संक्रमण और खून की खराबी के साथ मधुमेह की शिकायत थी. बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित किया है. इन्हें भी दोनों वैक्सीन लगी थी. अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया कि दोनों की कोरोना रिपोर्ट सकरात्मक आई थी. IGMC के एमएस डॉ. राहुल राव ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- Teacher Jobs: हिमाचल में TGT के बाद JBT की बैचवाइज भर्ती शुरू, जानें किस जिले में कितने पदों पर होगी भर्ती