ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस ने बढ़ाई मुश्किलें, 2 नए मामले आए सामने - ब्लैक फंगस के 2 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश ब्लैक फंगस के 15 मामले सामने आ चुके हैं. 4 संक्रमितों की भी मौत हो चुकी है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 12:25 PM IST

शिमला: प्रदेश में ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वीरवार को हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 15 मामले सामने आ चुके हैं. 4 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

ब्लैक फंगस के 2 नए मामले

जानकारी के अनुसार हमीरपुर से ब्लैक फंगस के नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद उन्हें आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था. मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में दाखिल कर उपचार किया जा रहा है.

अब तक 4 संक्रमितों की मौत

आईजीएमसी में अब तक हमीरपुर से 6, सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है. बीते दिनों ब्लैक फंगस से कांगड़ा में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि उससे पहले आईजीएमसी में भी 2 संक्रमितों की मौत हुई थी.

इलाज संभव

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी हाईएस्ट स्टेज पर जाकर जानलेवा होती है. शुरुआती लक्षणों के दौरान ही समय पर जांच करने से इस बीमारी का दवाइयों व इंजेक्शन से इलाज संभव है. पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे लोग अपना विशेष ख्याल रखें.


ये भी पढ़ें- टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा एंबुलेंस सहायता कक्ष, 24 घंटे मिलेगी रोगियों को सुविधा

शिमला: प्रदेश में ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वीरवार को हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 15 मामले सामने आ चुके हैं. 4 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

ब्लैक फंगस के 2 नए मामले

जानकारी के अनुसार हमीरपुर से ब्लैक फंगस के नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद उन्हें आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था. मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में दाखिल कर उपचार किया जा रहा है.

अब तक 4 संक्रमितों की मौत

आईजीएमसी में अब तक हमीरपुर से 6, सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है. बीते दिनों ब्लैक फंगस से कांगड़ा में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि उससे पहले आईजीएमसी में भी 2 संक्रमितों की मौत हुई थी.

इलाज संभव

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी हाईएस्ट स्टेज पर जाकर जानलेवा होती है. शुरुआती लक्षणों के दौरान ही समय पर जांच करने से इस बीमारी का दवाइयों व इंजेक्शन से इलाज संभव है. पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे लोग अपना विशेष ख्याल रखें.


ये भी पढ़ें- टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा एंबुलेंस सहायता कक्ष, 24 घंटे मिलेगी रोगियों को सुविधा

Last Updated : Jun 4, 2021, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.