ETV Bharat / state

Himachal Officers Transfers: देर रात शिमला, कुल्लू के एसपी समेत तीन IAS और सात HAS अफसरों के तबादले, यहां देखे सूची - शिमला के SP होंगे संजीव गांधी

राज्य सरकार ने देर रात 3 आईएएस और 7 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए (Himachal Officers Transfers) हैं. आईएएस अधिकारियों में प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव सी पॉलरासु को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. ये विभाग पहले डॉ. अजय शर्मा के पास था. वहीं, तबादलों के एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस के तीन बड़े अफसरों के तबादले किए गए. इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण तबादला आईपीएस अधिकारी संजीव गांधी का है. उन्हें फर्स्ट बटालियन जुन्गा से बदलकर शिमला का एसपी लगाया गया है.

Himachal Officers Transfers
Himachal Officers Transfers
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 6:52 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात तीन आईएएस, तीन आईपीएस और सात एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. आईएएस अधिकारियों में प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव सी पॉलरासु को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. ये विभाग पहले डॉ. अजय शर्मा के पास था पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हरबंस सिंह ब्रेसकोन को स्पेशल सेक्रेट्री पीडब्ल्यूडी लगाया गया है. वहीं, निवेदिता नेगी को एडीसी मंडी नियुक्त किया गया है. महेंद्र पाल गुर्जर को अब एडीसी ऊना भेजा गया है.

दूसरी ओर एचएएस अधिकारियों में सुखदेव सिंह को पिछड़ा वर्ग विकास निगम कांगड़ा में एमडी लगाया गया है. डॉक्टर मदन कुमार को सरदार वल्लभ पटेल कलक्टर यूनिवर्सिटी मंडी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. विवेक महाजन को एसडीएम अंब, ऊना जिला में नियुक्त किया गया है. जगन ठाकुर को पर्यटन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के पद पर भेजा गया है. डॉ विक्रम सिंह अब ज्वाइंट सेक्रेट्री ट्राईबल डेवलपमेंट होंगे और ज्वाइंट सेक्रेट्री हॉर्टिकल्चर का कार्यभार भी देखेंगे. अनिल कुमार भारद्वाज को एसडीएम डलहौजी लगाया गया है. मुकेश शर्मा को एसडीएम ठियोग नियुक्त किया गया है, जबकि कमल देव को एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन हमीरपुर में सेक्रेटरी के पद पर भेजा गया है.

शिमला के SP होंगे संजीव गांधी: तबादलों के एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस के तीन बड़े अफसरों के तबादले किए गए. इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण तबादला आईपीएस अधिकारी संजीव गांधी का है. उन्हें फर्स्ट बटालियन जुन्गा से बदलकर शिमला का एसपी लगाया गया है. इसके अलावा हाल ही में डीआईजी प्रमोट हुए गौरव चंद को डीआईजी टीटी एंड आर लगाया गया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू को कमांडेट फर्स्ट बटालियन जुन्गा लगाया गया है. चर्चा है कि आने वाले कुछ दिनों में कुछ और जिलों के एसपी बदले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली जाएंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात तीन आईएएस, तीन आईपीएस और सात एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. आईएएस अधिकारियों में प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव सी पॉलरासु को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. ये विभाग पहले डॉ. अजय शर्मा के पास था पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हरबंस सिंह ब्रेसकोन को स्पेशल सेक्रेट्री पीडब्ल्यूडी लगाया गया है. वहीं, निवेदिता नेगी को एडीसी मंडी नियुक्त किया गया है. महेंद्र पाल गुर्जर को अब एडीसी ऊना भेजा गया है.

दूसरी ओर एचएएस अधिकारियों में सुखदेव सिंह को पिछड़ा वर्ग विकास निगम कांगड़ा में एमडी लगाया गया है. डॉक्टर मदन कुमार को सरदार वल्लभ पटेल कलक्टर यूनिवर्सिटी मंडी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. विवेक महाजन को एसडीएम अंब, ऊना जिला में नियुक्त किया गया है. जगन ठाकुर को पर्यटन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के पद पर भेजा गया है. डॉ विक्रम सिंह अब ज्वाइंट सेक्रेट्री ट्राईबल डेवलपमेंट होंगे और ज्वाइंट सेक्रेट्री हॉर्टिकल्चर का कार्यभार भी देखेंगे. अनिल कुमार भारद्वाज को एसडीएम डलहौजी लगाया गया है. मुकेश शर्मा को एसडीएम ठियोग नियुक्त किया गया है, जबकि कमल देव को एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन हमीरपुर में सेक्रेटरी के पद पर भेजा गया है.

शिमला के SP होंगे संजीव गांधी: तबादलों के एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस के तीन बड़े अफसरों के तबादले किए गए. इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण तबादला आईपीएस अधिकारी संजीव गांधी का है. उन्हें फर्स्ट बटालियन जुन्गा से बदलकर शिमला का एसपी लगाया गया है. इसके अलावा हाल ही में डीआईजी प्रमोट हुए गौरव चंद को डीआईजी टीटी एंड आर लगाया गया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू को कमांडेट फर्स्ट बटालियन जुन्गा लगाया गया है. चर्चा है कि आने वाले कुछ दिनों में कुछ और जिलों के एसपी बदले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली जाएंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.