ETV Bharat / state

बर्फबारी के चलते शिमला में फंसे पर्यटक, गाड़ियां निकलने का करते रहे इंतजार

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:57 PM IST

बुधवार को राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों के लिए उस समय मुसीबत बन गई. जब सैलानी अपनी छुट्टियां बिताकर अपने घरों का रुख करने लगे. भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों की गाड़िया पार्किंग में फंस गई.

बर्फ में फंसी सैलानियों की गाड़ियां
Tourist vechiles stuck in Snowfall

शिमला: पर्यटकों के लिए बर्फबारी वैसे तो लुत्फ उठाने का पल होता है, लेकिन बुधवार को राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों के लिए उस समय मुसीबत बन गई. जब सैलानी अपनी छुट्टियां शिमला में बिताकर अपने घरों का रुख करने लगे. शिमला में मंगलवार रात से ही लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम चुकी गई, जो पर्यटक शिमला में छुट्टियां बिताकर जाना चाह रहे थे उनकी गाड़ियां भी बर्फ के चलते पार्किंग से निकल नहीं पाई.

वीडियो

होटल छोड़ अपने सामान को लेकर पर्यटक लिफ्ट से मेन रोड तक तो किसी न किसी तरह पहुंच गए, लेकिन यहां जब सड़क पर बर्फ के बीच गाड़ियों को फिसलते देखा तो इससे पर्यटकों की परेशानी और भी बढ़ गई. कई पर्यटक तो ऐसे भी थे जो घंटों तक पार्किंग से गाड़ियों के निकलने का इंतजार कर अपने सामना को लेकर लिफ्ट के पास ही घूमते रहे. वहीं, कुछ पर्यटक शिमला से कुफरी घूमने गए थे और बर्फबारी के बाद उनकी गाड़ियां वहीं फंस गई. ऐसे में पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

शिमला: पर्यटकों के लिए बर्फबारी वैसे तो लुत्फ उठाने का पल होता है, लेकिन बुधवार को राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों के लिए उस समय मुसीबत बन गई. जब सैलानी अपनी छुट्टियां शिमला में बिताकर अपने घरों का रुख करने लगे. शिमला में मंगलवार रात से ही लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम चुकी गई, जो पर्यटक शिमला में छुट्टियां बिताकर जाना चाह रहे थे उनकी गाड़ियां भी बर्फ के चलते पार्किंग से निकल नहीं पाई.

वीडियो

होटल छोड़ अपने सामान को लेकर पर्यटक लिफ्ट से मेन रोड तक तो किसी न किसी तरह पहुंच गए, लेकिन यहां जब सड़क पर बर्फ के बीच गाड़ियों को फिसलते देखा तो इससे पर्यटकों की परेशानी और भी बढ़ गई. कई पर्यटक तो ऐसे भी थे जो घंटों तक पार्किंग से गाड़ियों के निकलने का इंतजार कर अपने सामना को लेकर लिफ्ट के पास ही घूमते रहे. वहीं, कुछ पर्यटक शिमला से कुफरी घूमने गए थे और बर्फबारी के बाद उनकी गाड़ियां वहीं फंस गई. ऐसे में पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Intro:शिमला आए हुए पर्यटकों के लिए बर्फबारी वैसे तो लुत्फ उठाने का पल होता है लेकिन आज राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों के लिए भी उस समय मुसीबत बन गई जब अपनी छुट्टियां शिमला में बिताकर कर पर्यटक अपने घरों का रुख करना चाह रहे थे लेकिन बर्फबारी ने उन्हें इसकी इजाजत ही नहीं दी। शिमला में मंगलवार रात से ही लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम चुकी थी और यही वजह थी कि जो पर्यटक शिमला में छुट्टियां बिताकर आज शिमला से जाना चाह रहे थे उनकी गाड़ियां भी बर्फ के चलते पार्किंग से निकल ही नहीं पाई।


Body:होटल छोड़ अपने सामान को लेकर पर्यटक लिफ्ट से मेन रोड तक तो किसी न किसी तरह पहुंच गए लेकिन यहां जब सड़क पर बर्फ के बीच गाड़ियों को फिसलते देखा तो इससे पर्यटकों की परेशानी और बढ़ गई। क़ई पर्यटक तो ऐसे भी थे जो दो तीन घंटों से इसी बात का इंतजार कर रहे थे कि कब उनकी गाड़ी पार्किंग से निकलकर सड़क पर सही तरीके से चल सके जिससे कि वह अपने गंतव्य के लिए निकल सके। अपने सामान के साथ खड़े पर्यटक लिफ्ट के पास ही घूमते हुए नज़र आए।


Conclusion:पर्यटकों ने कहा कि वह राजधानी शिमला आए थे ओर आज उनका यहां से निकलने का प्लान था, लेकिन अचानक से हुई बर्फबारी के चलते हैं अब उन्हें जाने में दिक्कतें आ रही हैं। उनकी गाड़ियां पार्किंग में लगी है और सड़कों में बर्फ के चलते गाड़ियों को चलाने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में कब तक उन्हें रुकना पड़ेगा इसका आईडिया नहीं है वहीं कुछ पर्यटकों ने कहा कि वह शिमला में कुफरी तक घूम आए थे जहां उनकी गाड़ी बर्फ में फंस गई थी और आज जब शिमला से निकलना था तो यहां सुबह उठकर देखा की काफी बर्फ गिरी है ऐसे में अगर गाड़ी निकल गई और चल सकी तो यहां से निकल जाएंगे वरना यही दोबारा से होटल लेकर एक दिन ओर रुककर इस बर्फ़बारी का मजा लेंगें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.